एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने काम के अलावा अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मालती जिसमें वह बेटी के साथ बॉलीवुड सॉन्ग ‘ससुराल गेंदा फूल’ इंजॉय करती नजर आ रही हैं। हालांकि मालती का चेहरा नहीं नजर आ रहा। शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘शनिवार की सुबह ऐसी हो’। बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेरोगेसी के जरिए 15 जनवरी 2022 को अपने पहले बच्चे यानी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के पेरेंट्स बने थे।