सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कहा कि देश में विकसित भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है। 2047 तक एक पूर्ण विकसित भारत के निर्माण और उसमें हर युवा को रोजगार दिलाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘स्टैंडअप इंडिया’ जैसे कई अभियानों के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक है शासकीय नौकरियों के माध्यम से रोजगार देना है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान शनिवार को भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। यह मेला देश के 47 स्थानों पर आयोजित हो रहा है। जिसमें सरकारी नौकरियों में चयनित 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने भोपाल में सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हम धीरे-धीरे हर गांव और परिवार को गरीबी से मुक्त करेंगे। उन्होंने कृषि क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया और कहा कि नौकरी वही अच्छी, जो आनंद दे। अब मुझे खेती, गाय और किसान के अलावा कुछ नहीं दिखता। उन्होंने एक कहानी के जरिए बताया कि रोजगार को देश के विकास से जोड़कर काम करना चाहिए। रोजगार मेले ने युवाओं में नई उम्मीद और आकांक्षा जगाई है। यह मेला देश के नौजवानों को नए अवसर प्रदान कर रहा है। हम कृषि क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं। हम अपने कार्य को मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा करें और ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्णा गौर, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, महापौर मालती राय समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
#विकसितभारत #शिवराजसिंहचौहान #महायज्ञ #भारतविकास #राष्ट्रीयप्रगति #नागरिकभागीदारी #आत्मनिर्भरभारत