सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल ने केंद्र परिसर में प्रसिद्ध भौतिकी पाठ्यपुस्तक लेखक एवं भारत के प्रख्यात प्रयोगात्मक भौतिकविदों में से एक पद्मश्री एच.सी. वर्मा के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया।
प्रोफेसर एच.सी. वर्मा ने, श्रोताओं को प्रकृति के प्रति उनकी समझ, वैज्ञानिक सोच के महत्व और शिक्षा एवं क्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ावा देने में शिक्षकों की भूमिका के बारे में विचारोत्तेजक चर्चा में शामिल किया। इस वार्ता में प्रोफेसर वर्मा ने सही मायनों में विज्ञान सीखने के लिए प्रकृति की विभिन्न प्रक्रियाओं एवं घटनाओं के अवलोकन और आश्चर्य की आवश्यकता पर बल दिया। इस पूरे सत्र का सीधा प्रसारण केंद्र के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी किया गया जिसका लाभ आम जनमानस द्वारा भविष्य में भी लिया जा सकता है । अंत में, प्रोफेसर वर्मा ने उपस्थित युवा श्रोताओं से भी बातचीत की एवं विज्ञान शिक्षा और सीखने से संबंधित उनके कुछ सवालों के जवाब दिए। छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं आम जनता सहित लगभग 300 श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया ।।