सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भले ही लगातार मैच हार रही हो, लेकिन टीम के युवा बैटिंग ऑलराउंडर आशुतोष शर्मा ने सबका दिल जीता है। मध्य प्रदेश के रतलाम के 25 साल के आशुतोष ने कई बार पंजाब को हार के मुहाने से जीत के रास्ते पर लौटाया था। फिलहाल आशुतोष इस सीजन पंजाब के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उनसे आगे शशांक सिंह हैं।

हालांकि, दूसरे छोर पर कम साथ मिलने की वजह से टीम को हार का ही सामना करना पड़ा। आज के ‘भविष्य का सितारा’ में पढ़िए, आशुतोष शर्मा की कहानी…

टी 20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय हैं आशुतोष, युवी का रिकॉर्ड तोड़ा

आशुतोष ने रेलवे के लिए 2023 में डेब्यू किया। पिछले साल अरुणाचल के खिलाफ आशुतोष ने किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने युवराज के 12 गेंद के अर्धशतक को तोड़ते हुए 11 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी में 12 गेंद पर 53 रन बनाए।

मप्र छोड़ रेलवे से खेल रहे

आशुतोष क्रिकेट में करियर बनाने के लिए रतलाम से इंदौर सिर्फ आठ साल की उम्र में पहुंच गए। 10 साल की उम्र में वो अपना खाना खुद बनाया करते थे। आशुतोष बताते हैं कि शुरुआत में उनके पास खाने के पैसे भी नहीं होते थे, जिस वजह से वो अंपायरिंग किया करते थे। उनकी मदद MPCA एकेडमी के कोच अमय खुरासिया ने की।

आशुतोष ने 2018 में टी-20 और 2019 में लिस्ट ए डेब्यू किया। हालांकि, मप्र में नए कोच की नियुक्ति के बाद उन्हें अगले साल टीम में जगह नहीं मिली। आशुतोष बताते हैं, “नए कोच ने मुझे बिना कारण बाहर कर दिया। मैं उस दौरान सिर्फ जिम करता और होटल में रहता था। मैं डिप्रेशन में जा रहा था।’ मप्र से मौका न मिलने के बाद उन्होंने बेस चेंज कर लिया और रेलवे से जुड़ गए।