सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उत्तर भारत के राज्यों में तेज सर्दी का असर जारी है। देश के 16 राज्यों में घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, जम्मू, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में विजिबिलिटी घटकर जीरो हो गई। इससे कई फ्लाइट्स लेट हुईं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 25 फ्लाइट लेट हैं। ट्रेनें भी निर्धारित समय पर स्टेशंस तक नहीं पहुंच सकीं।

विमान कंपनी स्पाइसजेट के मुताबिक मंगलवार को भी दिल्ली, श्रीनगर, वाराणसी अमृतसर और जम्मू एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट्स लेट हो सकती है।

उत्तर प्रदेश ठंड के चलते पिछले 48 घंटे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई। बिहार के कटिहार, पूर्णिया समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया।

राजस्थान में भी अगले 3 दिन सर्द हवा का असर रहेगा। आज प्रदेश के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी भी कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में करीब 2 फीट बर्फबारी हुई। मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड और गुरेज हाईवे बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक यहां 10 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना नहीं है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ-साथ कई जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

देश में बर्फबारी और कोहरे से जुड़ी 7 तस्वीरें…

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में करीब 2 फीट बर्फबारी हुई।
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में करीब 2 फीट बर्फबारी हुई।
तस्वीर श्रीनगर के लाल चौक की है। यहां सोमवार को बर्फबारी हुई थी।
तस्वीर श्रीनगर के लाल चौक की है। यहां सोमवार को बर्फबारी हुई थी।
डल लेक पर अपने शिकारा से बर्फ हटाते हुए लोग।
डल लेक पर अपने शिकारा से बर्फ हटाते हुए लोग।
श्रीनगर में बर्फबारी के बाद खेतों में जमी बर्फ को हटाता किसान।
श्रीनगर में बर्फबारी के बाद खेतों में जमी बर्फ को हटाता किसान।
दिल्ली में धुंध के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट हुईं।
दिल्ली में धुंध के कारण कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट हुईं।
कोलकाता में घने कोहरे के कारण लोग सड़कों पर कम निकले। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की गई।
कोलकाता में घने कोहरे के कारण लोग सड़कों पर कम निकले। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की गई।
पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई।
पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई।

#घनाकोहरा #फ्लाइटदेरी #मौसमसमाचार