इन्दौर । इन्दौर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है। बुधवार को शहर में 18 से अध‍िक लोगों में डेंगू के लक्ष्ण मिले है। इनमें से कुछ आसपास के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मरीज है, जिन्होंने इन्दौर में इलाज के बाद जांच करवाई है। अब तक शहर में करीब 200 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके है। ऐसे में डेंगू-मलेरिया व अन्य जल जनित बीमारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए इन्दौर के जनप्रतिन‍िध‍ियों के साथ ही प्रशासनिक अध‍िकारियों को मैदान संभालना पड़ा है।

मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश भर में ‘डेंगू से जंग, जनता के संग’ अभियान की शुरुआत गुरुवार 15 सितंबर से की गई। डेंगू से बचाव अभियान के तहत इन्दौर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई भी की गई। इन्दौर में कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो के अंतर्गत पतरे की चाल (मालवा मिल चौराहे के पास) पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों को समझाइश दी कि डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रखें और एक स्थान पर पानी को एकत्रित ना होने दें। कुछ क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासनिक अध‍िकारियों की आरती भी उतारी। वहीं डेंगू-मलेरिया सहित अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा नियमित रूप से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मच्छर नाशक दवा के छिड़काव के साथ ही फॉग‍िंग मशीनों से धुआं उड़ाया जा रहा है।

:: हम स्वच्छता रखेंगे तो कई बीमारियों से बच जायेंगे : मनीष सिंह

कलेक्टर सिंह ने लोगों से अपने घर और आसपास को स्वच्छ बनाएं रखने की अपील करते हुए कहा कि हम स्वच्छता रखेंगे तो कई बीमारियों से बच जायेंगे।

:: सांसद ने किया मच्छर नाशक दवा का छिड़काव ::

सांसद शंकर लालवानी ने विनोबा नगर बस्ती से अभियान की शुरुआत की। सांसद ने अलग-अलग क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव किया। उन्होंने जनता से अपील की कि जहां-जहां जलजमाव होता है, वहां सफाई कर दवाई जरूर छिड़कें। इससे मच्छर और लार्वा पैदा नहीं होंगे। घरों में कूलर, एसी, पुरानी टंकियों और गड्ढेनुमा स्थानों पर जहां भी जलजमाव हो, वहां उसकी सफाई की जाए। सांसद ने लोगों से अपील की है कि वे भी इस जनजागरण अभियान में सहभागी बनकर दूसरों को जागरूक करने में मदद करें।

:: अन्य जनप्रतिन‍िधी भी जुटे ::

विधायक महेंद्र हार्डिया ने बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र के घरों में जाकर लोगों से बात की और मौसमी बारियों से सचेत रहने का आग्रह किया। विधायक जीतू पटवारी ने समता नगर से सुबह जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया। विधायक मालिनी गौड़ महावर नगर में लोगों को जनजगारूक किया। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पंचम की फेल में लोगों से जमा पानी साफ करने का आग्रह किया।