भोपाल । भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बेरोजगार हुए लोगों को विस्थापित करने की मांग को लेकर आईएसबीटी स्थित नगर निगम ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया। वे समर्थकों के साथ गेट पर बैठ गए और उसे बंद कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक नारेबाजी होती रही। उनकी मांग थी कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बेरोजगार हुए लोगों को विस्थापित किया जाए। पूर्व विधायक ने बेरोजगारों की समस्या को तत्काल दूर करने की मांग की।
पूर्व विधायक सिंह अपने समर्थकों और दुकानदारों के साथ आईएसबीटी पहुंचे और मेन गेट पर ही बैठ गए। इससे अधिकारी-कर्मचारी अंदर नहीं जा सके। गेट पर ही निगम के विरोध में नारेबाजी की गई। करीब डेढ़ घंटे तक विरोध चलता रहा। निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूर्व विधायक सिंह से चर्चा की। कमिश्नर के आश्वासन के बाद विधायक और उनके समर्थक गेट से हटे।
सालों से भटक रहे दुकानदार
पूर्व विधायक सिंह ने बताया, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हजारों दुकानदारों को हटा दिया गया, लेकिन उन्हें विस्थापित नहीं किया गया। उन्हें तोड़ी गई दुकानों के बदले बैठने की जगह भी नहीं दी गई। इस कारण उनकी हालत खराब है। लंबे समय से दुकानदारों को विस्थापित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा। इसलिए मजबूरन शुक्रवार को आईएसबीटी ऑफिस पहुंचे और गेट पर बैठ गए।
दिन तय करें और बुलाए
पूर्व विधायक ने बताया कि, हमारी मांग दुकानदारों को विस्थापित करने की है। निगम कमिश्नर से कहा है कि भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर के साथ मीटिंग करें। हमें भी बुलाए। ताकि, दुकानदारों की समस्या दूर हो।