भोपाल। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, जिसमें 9 बैंक कर्मचारी – अधिकारी संगठन शामिल हैं एवं यह देश के करीब शत प्रतिशत बैंक कर्मचारी- अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है, के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बैंक कर्मियों की लंबित मांगों के लिए निराकरण हेतु देश भर की बैंक शाखाओं एवं कार्यालयों के सामने भोजन अवकाश तथा बैंक कार्यालयीन समय के पश्चात प्रदर्शन किए गए। इसी तारतम्य में प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में भी प्रदर्शनों के आयोजन हुए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के कोआर्डिनेटर वी के शर्मा एवं संयोजक संजीव सबलोक ने बताया कि एक लंबे समय से बैंक कर्मियों की मांगें लंबित हैं।
भारतीय बैंक संघ जानबूझकर इनके निराकरण में टालमटोल कर रहा है। इस कारण देशभर के दस लाख से अधिक बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी, आक्रोशित एवं आंदोलित हैं । आंदोलित बैंक कर्मियों की मांग है कि – बैंकों में पांच दिन का सप्ताह किया जाए, पेंशन अपडेशन किया जाए, त्योहार अग्रिम की राशि बढ़ाई जाए, स्टाफ वेलफेयर फंड में सुधार किया जावे, पूर्व सैनिक कर्मियों का उचित फिटमेंट किया जाए,
त्यागपत्र देने वाले बैंक कर्मियों को भी पेंशन दी जावे, बीस वर्ष की सेवा के पश्चात फुल पेंशन की पात्रता की जावे, सेटल्ड स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट के बारे में बैंकों को स्पष्टीकरण दिया जाए , महंगाई भत्ता की विसंगतियां दूर की जाएं, सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों के चिकित्सा बीमा योजना के प्रीमियम का भुगतान बैंक द्वारा किया जाए । फोरम के पदाधिकारियों ने भारतीय बैंक संघ को आगाह किया कि मांगों का निराकरण अभिलंब किया जाए अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।
फोरम में शामिल विभिन्न बैंक कर्मचारी अधिकारी संगठनों के पदाधिकारियों वी के शर्मा, संजीव सबलोक, अरुण भगोलीवाल, नजीर कुरेशी, मदन जैन, दीपक रत्न शर्मा,एम जी शिंदे, आशीष तिवारी, संजय कुदेशिया, वी एस नेगी, सुनील सिंह, जे पी झवर, नलिन शर्मा,एम एस जयशंकर, संतोष जैन, नलिन शर्मा, जे पी झवर, प्रभात खरे, कुलदीप स्वर्णकार,गुणशेखरण, जे डी मलिक,देवेंद्र खरे, सत्येंद्र चौरसिया,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, तपन व्यास, जे पी दुबे,जी बी आणेकर, किशन खैराजानी, अशोक पंचोली, अंबर नायक, के के त्रिपाठी
, विभु जोशी, टी एन विन्डैया,मिलिंद डेकाटे, आनंद अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, एस एस सिसोदिया,दिनेश झा, पंकज चौबे, संदीप चौबे ,अमिताभ चटर्जी, दर्शन भाई, आर के हीरा, श्याम रेनवाल, गोपाल राठौर, बाबूलाल राठौर, विश्वामित्र दुबे,विशाल धमीजा, इकबाल बहादुर, एस पी मालवी, मंगेश दवांदे, वीरेंद्र भारद्वाज,आदि ने आज के सफल प्रदर्शन के लिए बैंक कर्मियों को बधाई देते हुए आगामी 15 मार्च के प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की।