खरगोन । खंडवा लोकसभा उपनिर्वाचन.2021 में मतदाताओं से अपील करने का एक अनोखा मेला मंगलवार को झिरन्या में लगा। मेला इसलिए क्योंकि यहॉ वो उत्साह था, जो किसी मेले में दिखाई पड़ता है।

जिला पंचायत सीईओ और स्वीप के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह ने बताया करीब 1700 नागरिक शामिल हुए और मतदान सिम्बॉल की मानव आकृति उकेरी।

झिरन्या विकासखंड दुर्गम पहाडिय़ों पर बसा हुआ एवं महाराष्ट्र की बॉर्डर से लगा हुआ विकासखंड है। यहां के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निरन्तर स्वीप गतिविधियां संचालित है। यहॉ 2 किलोमीटर लंबी इस रैली में स्काउट गाइड के बैंड के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए महिला पुरुष चल रहे थे।

ढोल मांदल, ताशे बैंड गरबा, रैली नारे और ईवीएम का प्रदर्शन भी किया गया। 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।