सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सागर (संभागीय ब्यूरो): मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में कौशल संवर्धन: स्वरूप एवं संभावनाएं विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य सरोज गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन विधायक शैलेंद्र जैन ने किया।
उद्घाटन सत्र में विधायक शैलेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को उद्यमशील बनने का आह्वान करते हुए कहा, “एक उद्यम हजार नौकरियां पैदा करता है। कौशल युक्त हाथ मिट्टी को भी सोना बना सकते हैं।” समापन सत्र के मुख्य अतिथि रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय के कुलगुरु विनोद कुमार मिश्र ने कौशल और अर्थशास्त्र के संबंध को स्पष्ट करते हुए मांग एवं पूर्ति के सिद्धांत की महत्ता बताई।
संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं ने कौशल विकास की विविधता और उपयोगिता पर विचार साझा किए। निदेशक श्रीराम परिहार ने कारीगरों के समर्पण की सराहना की, जबकि निदेशक रजनी गुप्ता ने रुचि आधारित कौशल के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजक मंडल में डॉ. अमर कुमार जैन, राणाकुंजर सिंह, और शुचिता अग्रवाल शामिल रहे।
#मांगऔरपूर्ति #कौशलविकास #शिक्षाखबरें