सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ग्वालियर में रक्षाबंधन के दिन दोपहर में बेंगलुरू जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी के चलते 180 यात्री रवाना नहीं हो सके थे। मंगलवार को भी विमान को सही कराने काफी प्रयास किया गया, लेकिन तकनीकी खामी को दूर नहीं किया जा सका। यात्रियों के दबाव के चलते एयर इंडिया ने दिल्ली से एक विशेष विमान को बुलाया। इसके बाद ग्वालियर एयर टर्मिनल से 180 यात्रियों को लेकर यह विशेष फ्लाइट बेंगलुरू के लिए रवाना की गई है। फ्लाइट ने शाम 3.45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरी है।

इससे पहले मंगलवार को होटल में रुके यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि विमान दोपहर 2 बजे जाएगा। जिसके चलते यात्री दो बजे एमयपोर्ट पहुंच गए। बाद में यात्रियों को वापस मैसेज आया कि बेंगलुरु के लिए विमान शाम को जाएगा। शाम को जब यात्री फ्लाइट में सवार हो गए तभी उन्होंने राहत की सांस ली।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ग्वालियर से बेंगलुरू फ्लाइट सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण अपने तय समय दोपहर 3:40 बजे से ठीक पांच मिनट पहले रद्द कर दी गई। इससे ग्वालियर से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों ने एयर टर्मिनल बिल्डिंग में करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजर हरेंद्र यात्रियों को समझाइश देते रहे कि फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते रद्द की गई है।

यात्रियों की मांग थी कि उनके लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया जाए। अन्यथा वह यहां से नहीं जाएंगे। जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन ने दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए 158 यात्रियों को उड़ान भरना थी। सबसे अधिक ऐसे यात्री परेशान नजर आए जिन्हें मंगलवार को कंपनियों में नौकरी ज्वाइन करना था। इसके साथ ही जो ग्वालियर से बेंगलुरु बहन से राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। यात्रियों का कहना था कि 9 हजार रुपए किराया देने के बाद भी वह अपनी बहन से इस बार राखी बंधवाने से चूक गए।

मंगलवार को नए विमान से भेजे गए बेंगलुरू

सोमवार को ग्वालियर-नई दिल्ली की हवाई सेवा रद्द रही। वहीं मंगलवार को भी विमान दिल्ली नहीं गया। बता दे कि एयर इंडिया का विमान बेंगलुरु-ग्वालियर व नई दिल्ली तक जाता है। वापसी में यह नई दिल्ली से ग्वालियर व ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरता है। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली की हवाई सेवा रद्द है। मंगलवार को एयर इंडिया ने नई स्पेशल प्लेन मंगाकर सभी यात्रियों को बेंगलुरू भेजा है।