सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 11 दिन बाद आज बुधवार को मुख्यमंत्री का नाम सामने आ जाएगा। इसके लिए प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की मीटिंग होगी।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है।

शपथ ग्रहण समाहोर 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगा। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित, पूर्वांचल और जाट का कॉम्बिनेशन बना सकती है। दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं।

सीएम के साथ सात मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है ।

दिल्ली में शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि

दिल्ली में CM के शपथ समारोह का पूरा शेड्यूल

केंद्रीय मंत्री बोलीं- केजरीवाल घर से बैठकर देखें शपथ

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा- सिद्धारमैया की तरह ही अरविंद केजरीवाल भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाते थे अब जनता ने उन्हें भी सबक सिखाया। डबल इंजन सरकार दिल्ली की स्थिति में सुधार करेगी क्योंकि न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया की नजर इस पर है। सीएम कोई भी हो, मुझे खुशी है कि सीएम बीजेपी से होगा। अरविंद केजरीवाल को अब घर पर बैठकर दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह देखना चाहिए।

समारोह में PM मोदी समेत कई हस्तियां आएंगी

शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM शामिल होंगे। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी आएंगे। दिल्ली के 12 से 16 हजार लोगों को भी बुलाया गया है।

मुख्यमंत्री की रेस में 6 नाम

भाजपा अपने मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हमेशा चौंकाती आई है। पार्टी सभी राजनीतिक कयासों को किनारे करते हुए संगठन के पुराने चेहरों को प्रदेश की कमान सौंपती है। इसके बावजूद 6 विधायकों के नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने 15 विधायकों के नाम निकाले हैं। उनमें से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। इन्हीं 9 नामों में CM, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जाएंगे।

दिल्ली मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 7 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में चर्चा है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों से एक-एक भाजपा विधायक को चुना जा सकता है। बिहार और पंजाब चुनाव के अलावा जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इन्हें चुना जाएगा।

#दिल्ली_सरकार #मुख्यमंत्री #डिप्टी_सीएम #AAP #राजनीति #शपथ_समारोह #विधायक_दल