नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

अपने ट्वीट में रक्षा मंत्री ने कहा कि हल्के लक्षण के साथ मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं सभी को अनुरोध करता हूं कि जो भी हाल में ही मेरे संपर्क में आए हैं खुद को आइसोलेट कर लें और अपना परीक्षण तुरंत करवा लें।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गयी है।