मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने निर्माता निर्देशक दीपा मेहता की प्रशंसा की है। हुमा ने उनकी वेब सीरीज ‘लैला’ में अहम किरदार निभाया है। हुमा कुरैशी का कहना है कि दीपा मेहता ने उन्हें यकीन दिलाया कि वे दर्शकों को बोर नहीं करेंगी। दीपा मेहता ने ‘लैला’ के पहले दो एपिसोड का निर्देशन किया था।

उर्मी जुवेकर ने इस शो के लिए प्रयाग अकबर के सन 2017 के उपन्यास को रूपांतरित किया था। इस उपन्यास के कथानक में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बच्चे की तलाश करती है। हुमा ने कहा कि लैला में दीपा मेहता के साथ काम करने के बाद, मेरा नजरिया काफी हद तक बदल गया है। एक प्रोजेक्ट को लीड करने की खुशी एक ही बार में डरावती और मजबूत बनाती है। मुझे उनसे यह सौगात मिली।
उन्होंने कहा दीपा ने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं दर्शकों को बोर किए बिना एक पूरा शो कर सकती हूं और हर फ्रेम में रह सकती हूं। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मेरे पास ऐसा करने की क्षमता है।

उन्होंने बताया कि शो ने उन्हें जैक स्नाइडर जैसे हॉलीवुड के बड़े लोगों के साथ काम करने के मौके दिए। हुमा कुरैशी ने सन 2021 में ‘आर्मी ऑफ द डेड’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। हुमा का कहना है कि लैला के बाद उन्हें कई अच्छे प्रोजेक्ट मिले, जिनमें उन्होंने लीड रोल निभाया। उन्होंने कहा कि यह हुमा कुरैशी 2.0 है। मैं वही इंसान नहीं हूं जो मैं पहले थी। मैं चीजों को अलग तरीके से करने की कोशिश कर रही हूं।

एक एक्टर के तौर पर आप जितना निडर होते हैं, यह इंडस्ट्री और दर्शक आपको उतना ही सराहते हैं। हुमा कुरैशी ने हाल में ‘तरला’ की शूटिंग पूरी की है। यह मशहूर इंडियन फूड राइटर तरला दलाल पर बनी एक बायोपिक है, जिसे पीयूष गुप्ता ने निर्देशित किया है। हुमा कुरैशी के पास ‘डबल एक्सएल’ भी है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा हैं। वे नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ और सोनी लिव की सीरीज ‘महारानी’ के दूसरे सीजन में भी काम कर रही हैं।