नई दिल्ली। देशभर में घटते संक्रमण दर के चलते कोरोना मामलों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,096 नए मामले मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 1447 लोगों ने कोरोना को मात दी है तो वहीं 81 लोगों ने इससे जान गंवाईं है। कल के मुकाबला हालांकि मौतों की संख्या में खासी कमी नहीं है, कल 83 लोगों ने जान गंवाई थी।

देशभर में अब कोरोना के नए मामलों से ज्यादा कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा सामने आ रहा है। इसी के चलते कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या काफी कम हो रही है। आज कुल एक्टिव केस 13013 रह गए हैं, वहीं कल यह आंकड़ा 13,445 का था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल रिकवरी 4,24,93,773 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल मामलों की बात की जाए तो यह आंकड़ा 4,30,28,131 पर आ गया है और कुल मौतों की संख्या 5,21,345 पर पहुंच गई है।

कोरोना मामलों में कमी के बाद भी सरकार इसे हल्के में नहीं ले रही है और कोरोना के टेस्ट और अपने वैक्सीनेशन अभियान पर पहले की तरह तेजी से काम कर रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,65,904 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ कल तक कुल 79,07,64,883 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं कोरोना के खिलाफ एकमात्र हथियार वैक्सीन को लगाने का काम भी तेज है और अब तक कुल 1,84,66,86,260 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।