सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू को बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से डिबेट करने के लिए उनके आवास पहुंच गए। सुरक्षा ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया और गेट पर ही रोक लिया। इसे लेकर बिट्‌टू की सिक्योरिटी और चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की तक हो गई।

चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि उनके पास परमिशन नहीं थी इसलिए बिट्‌टू का काफिला रोक दिया। अधिकारियों ने पायलट गाड़ी के ड्राइवर को जबरन उतारने की कोशिश की। बिट्‌टू गाड़ी से उतरकर आए तो भी पुलिस अधिकारी सिक्योरिटी अफसर से बहस करते रहे। बिट्‌टू ने कहा,’ मैं अकेला यहां आया था। इन्होंने गालियां दीं। अगर मुझे डिटेन करना है तो कर लो। मैं गृह विभाग को शिकायत दूंगा।’

चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने सिक्योरिटी को रास्ते से हटने को कहा। इस पर विवाद हो गया।
पायलट गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि हमें गृह मंत्रालय ने भेजा है।
पायलट गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि हमें गृह मंत्रालय ने भेजा है।
बिट्टू ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें गालियां दी हैं।
बिट्टू ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें गालियां दी हैं।

रास्ता ब्लॉक करने को लेकर हुआ विवाद पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें अधिकारी कह रहे हैं कि आपने रास्ता ब्लॉक कर रखा है। इसके बाद अधिकारियों और ड्राइवर के बीच हाथापाई हुई। पायलट गाड़ी का ड्राइवर पुलिस अधिकारियों से कहता है कि गृह मंत्रालय ने उन्हें (बिट्‌टू) सिक्योरिटी दे रखी है। हमें कैसे उन्हें अकेला छोड़ सकते हैं? उन्हें कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा? हमें गृह मंत्रालय ने भेजा हुआ है।

हम ड्यूटी कर रहे हैं। हमारी ऑल इंडिया ड्यूटी है। इस पर अधिकारी कहते हैं कि आप अपनी डयूटी करो और हमें अपनी ड्यूटी करने दो। आप इस तरह रास्ता ब्लॉक नहीं कर सकते।

DSP बोले- बिट्‌टू के पास परमिशन नहीं थी चंडीगढ़ पुलिस के DSP उदयपाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिटटू पंजाब CM के आवास पर जा रहा थे, जब उससे मिलने की परमिशन को लेकर पूछा गया, तो पता चला कि उनके पास परमिशन नहीं थी। जिसके बाद उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।

पंजाब CM ने डिबेट के लिए बुलाए थे नेता CM भगवंत मान की तरफ से कुछ समय पहले पंजाब के मुद्दों को लेकर एक प्रोग्राम लुधियाना में रखा गया था। जिसमें सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया था। मंच पर पार्टियों के प्रमुख नेताओं की कुर्सियां तक लगाई गई थीं, लेकिन किसी भी दल का कोई नेता वहां पर नहीं पहुंचा था। ऐसे में बिट्टू ने कहा कि सीएम भगवंत मान हर समय बहस की चुनौती देते रहते हैं। ऐसे में वह अब उनके घर पर मिलने जा रहे थे। ताकि उन्हें पंजाब की असल तस्वीर दिखा सकें।

बिट्‌टे बोले- समर्थकों के खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज किए बिट्‌टू ने भी कहा कि कुछ समय पहले उनके समर्थकों के खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज कर दिए थे। जिनसे उन्हें परेशानी में डाला गया। उन्होंने कहा कि वह तो मिलने पहुंचे थे, लेकिन सीएम उनके सवालों का जवाब देना नहीं चाहते हैं। इसलिए उन्हें रोका गया।

केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू का सुखबीर बादल पर निशाना, बोले- सांप को दूध पिलाओगे तो भी डसेगा

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नारायण चौड़ा ने सुखबीर बादल पर हमला किया, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मैं सुखबीर बादल से कहता था कि चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी हैं। ये सांप हैं। दूध पिलाओ तो भी डस लेंगे। ये लोग जब भी जेल से बाहर आएंगे तो डस लेंगे।

#बिट्टू_मान #पंजाब_सीएम #राजनीति #डिबेट_विवाद #केंद्रीय_मंत्री #पंजाब_सुरक्षा #राजनीतिक_हंगामा #BreakingNews