इस्लामाबाद । ब्रिटिश मीडिया में चल रही खबरों में बताया गया है कि पाकिस्तान विदेश में रह रहे पाक सेना के आलोचकों को धमकी दे रहा है कि उनकी जान खतरे में है। वहीं, इस्लामाबाद ने इस खबर को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया है।

एक प्रमुख ब्रिटिश समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में शनिवार को कहा गया कि लंदन में रह रहे पाकिस्तानी सेना के आलोचकों को धमकी दी जा रही है कि उनकी जान खतरे में है। खबर में कहा गया है कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने निर्वासित पाकिस्तानियों को आगाह किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। वहीं, इस खबर पर पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा कि अखबार में छपी खबर सत्य नहीं है और किसी भी व्यक्ति को धमकी नहीं दी जा रही है।