सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हॉलीवुड के मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 34वीं फिल्म ‘डेडपूल 3’ है। सोमवार को मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया है। साथ ही फिल्म का टाइटल ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ भी अनाउंस किया है। पहले यह फिल्म इस साल 3 मई को रिलीज होने वाली थी पर अब यह इस साल 26 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

‘एवेंजर्स’ के साथ काम करने का मौका मिला

2 मिनट 26 सेकेंड के इस टीजर में वेड/डेडपूल मल्टीवर्स में जाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग उन्होंने एवेंजर्स के साथ काम करने का मौका दे रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में डेडपूल, एक्स मैन सीरीज के सुपरहीरो वुल्वरीन से फेस ऑफ करते नजर आएंगे।

इस फिल्म को शॉन लेवी ने डायरेक्ट किया है। इसमें डेडपूल का रोल रयान रेनॉल्ड्स और वुल्वरीन के रोल में एक्टर ह्यू जैकमैन नजर आएंगे। दोनों के अलावा फिल्म में एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन, रॉब डेलिनी और करण सोनी जैसे कलाकार भी होंगे।

‘डेडपूल’ की 8वीं एनिवर्सरी पर शेयर किया टीजर

मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट के रिलीज डेट की 8वीं एनिवर्सरी पर इसके थर्ड पार्ट का टीजर शेयर किया है। इससे पहले इस सीरीज की दो फिल्में डेडपूल 2016 में और डेडपूल 2 साल 2018 में रिलीज हुई थी।

सेट से सामने आई थीं कई फोटोज

इससे पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से डेडपूल और वुल्वरीन की कई फोटोज और वीडियोज लीक हुए थे। इनमें दोनों एक्टर्स अपने सुपरहीरो कॉस्ट्यूम्स में लड़ते नजर आ रहे थे।