भोपाल। अवधपुरी थाना पुलिस ने इलाके मे स्थित एक कबाड़ी की दुकान के अदंर से यहॉ काम करने वाले कर्मचारी की लाश बरामद की है। अवधपुरी पुलिस ने बताया कि खजूरी बायपास के पास इस्लाम नामक व्यक्ति की कबाड़ की दुकान है। उसकी दुकान में 50 वर्षीय दीपक साहू पुत्र गणपत काम करता था।

बुधवार को इस्लाम दीपक साहू को दुकान पर छोड़कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब दस बजे जब वो दुकान पर पहुंचा तो उसे दीपक साहू मृत पड़ा नजर आया।

इस्लाम ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मोके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक मूल रुप से कहां का रहने वाला था, इसकी जानकारी दुकान संचालक के पास भी नहीं है।