काेरबा कोरबा शहर के पंप हाऊस क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की फांसी के फंदे में झूलती लाश मिली हैं सीएसईबी चाैकी क्षेत्र के पंप हाऊस में काली मंदिर के पास व्यक्ति निवासरत था। परिजन काे जब इस घटना का पता चला ताे उन्हाेंने पुलिस काे सूचना दी मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्ट्या लग रहा हैं की लाेन किश्त नहीं पटने के कारण बढ़ते कर्ज से तनाव में आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
सीएसईबी चाैकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के काराेबार चलाने के लिए पर्सनल लाेन लेने और उसके न पटने की वजह से कर्ज के कारण तनाव में रहने का पता चला है। इसलिए इसी वजह से आत्महत्या किए जाने की आशंका है। मामले में आगे जांच-पड़ताल जारी है।