आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : काजोल इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘द ट्रायल- प्यार, कानून और धोखा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी इस उम्र से बेहद खुश हैं, जहां उन्हें एक्टिंग करने के लिए फिर से यंग होने की जरूरत नहीं महसूस होती है। काजोल मानती हैं कि वो अब दोबारा से ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’की सिमरन नहीं बन सकती हैं। साथ ही वो ऐसा चाहती थी भी नहीं हैं।
काजोल ने बॉलीवुड में एज फैक्टर पर बात की
जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में काजोल से इंडस्ट्री में एज फैक्टर के बारे में बात की। काजोल ने कहा- एज फैक्टर एक ऐसी चीज हैं, जिसे लेकर आपको खुद पहले मानसिक रूप से लड़ना होता है। कहीं न कहीं यह आपके दिमाग में मौजूद है। आपको खुद ही इससे छुटकारा पाना होगा। एक बार जब आपको इस सोच से छुटकारा मिल जाएगा, तो आपको अच्छा अच्छा लगेगा।मैं DLLJ की सिमरन दोबारा नहीं बन सकती
काजोल ने आगे कहा- ‘आज मैं जहां हूं, मुझे अच्छा लगता है। मैं दोबारा 16 साल की नहीं होना चाहती। माफ करें..लेकिन सिमरन को भले ही कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं छोटी स्कर्ट और क्रॉप-टॉप पहनकर बारिश में डांस नहीं करना चाहती। मैं नोयोनिका जैसा मैच्योर किरदार निभाकर वाकई खुश हूं। वह अच्छी है, वह अट्रैक्टिव है और मैं वास्तव में उसे पसंद करती हूं।’
बता दें कि ‘द ट्रायल-प्यार, कानून और धोखा फेमस अमेरिकन ड्रामा सीरीज ‘द गुड वाइफ’ का इंडियन एडाप्टेशन है, जिसमें जूलियाना मार्गुलिस ने लीड रोल निभाया था।’
मैं DLLJ की सिमरन दोबारा नहीं बन सकती
काजोल ने आगे कहा- ‘आज मैं जहां हूं, मुझे अच्छा लगता है। मैं दोबारा 16 साल की नहीं होना चाहती। माफ करें..लेकिन सिमरन को भले ही कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं छोटी स्कर्ट और क्रॉप-टॉप पहनकर बारिश में डांस नहीं करना चाहती। मैं नोयोनिका जैसा मैच्योर किरदार निभाकर वाकई खुश हूं। वह अच्छी है, वह अट्रैक्टिव है और मैं वास्तव में उसे पसंद करती हूं।’
बता दें कि ‘द ट्रायल-प्यार, कानून और धोखा फेमस अमेरिकन ड्रामा सीरीज ‘द गुड वाइफ’ का इंडियन एडाप्टेशन है, जिसमें जूलियाना मार्गुलिस ने लीड रोल निभाया था।’
काजोल ने की माधुरी की तारीफ.. बोलीं- उन्हें वैसे रोल्स नहीं मिले जिनकी वो हकदार थीं
बातचीत के दौरान काजोल से सवाल किया गया कि उनके हिसाब से वो कौन सी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में अंडररेटेड कहा जा सकता है? इस पर काजोल ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया। उन्होंने कहा- “अगर कोई है जिसे वास्तव में कम आंका गया है और उन्हें ज्यादा वेराइटी के रोल्स नहीं मिले हैं, जिसकी वह हकदार हैं, वह वास्तव में माधुरी हैं।’