सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और फिल सॉल्ट को ले सकते हैं।
ऋषभ पंत 16 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इस सीजन में अब तक खेले 3 मैचों में 136.62 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं। वह एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह दिल्ली के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 51 रन की पारी खेली थी।
फिल सॉल्ट इस साल खेले 2 मैच में 140 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं।
बैटर
बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और रिंकू सिंह को शामिल कर सकते हैं।
डेविड वॉर्नर IPL के ऑलटाइम टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले सीजन वॉर्नर 516 रन बना कर टीम के टॉप स्कोरर थे। इस सीजन में अब तक खेले 3 मैचों में 144.44 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। वह दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं।
पृथ्वी शॉ ने अब तक खेले एक मैच में 159.26 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने इस सीजन में डेब्यू करते हुए 43 रन की पारी खेली।
रिंकू सिंह ने अब तक खेले 2 मैचों में 140.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रिंकू पिछले सीजन के 14 मैचों में 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल, मिचेल मार्श और सुनील नरेन को शामिल कर सकते हैं।
आंद्रे रसेल IPL के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ कभी भी गियर बदलकर बैटिंग कर सकते हैं। बॉलिंग में भी 140 किमी की स्पीड से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। इस सीजन के खेले दो मैचों में 256 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ ही 4 विकेट ले चुके हैं।
मिचेल मार्श शानदार ऑलराउंडर हैं। टी-20 में 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, इस फॉर्मेट को खेलने का अनुभव है। टी-20 में मिचेल मार्श के नाम 172 मैचों में 84 विकेट हैं। वह IPL में 41 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं। इस सीजन के शुरुआती तीन मैचों में 169.44 की इकोनॉमी रेट से 61 रन बनाने के साथ ही 13.20 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी भी की है।
सुनील नरेन इस सीजन में कोलकाता के लिए खेले गए 2 मैचों में 188.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं 7.38 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए हैं।