एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की। पहले दिन शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशेन 163 और ट्रेविस हेड 175 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं।

वेस्टइंडीज के तेगनारायण चंद्रपाल 47 और नाइट वॉचमैन एंडरसन फिलिप एक रन पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 2 विकेट लिए। कैमरून ग्रीन और नाथन लायन को एक-एक विकेट मिला। 2 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

409 रन से पीछे विंडीज
7 विकेट पर 511 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी डिक्लेयर कर दी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 19 रन बनाकर आउट हो गए। 50 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। शमार ब्रूक्स 8 और जर्मेन ब्लैकवुड 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ओपनर तेगनारायण चंद्रपाल ने विकेटकीपर डेवोन थोमस के साथ 40 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। लेकिन, थोमस 19 रन बनाकर ग्रीन का शिकार हो गए। दूसरा दिन खत्म होने ही वाला था, इसलिए विंडीज ने एंडरसन फिलिप को नाइट वॉचमैन के रूप में बैटिंग करने भेज दिया। वह चंद्रपाल के साथ तीसरे दिन की बैटिंग शुरू करेंगे।

डबल सेंचुरी नहीं जड़ सके 2 बैटर
ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट पर 330 रन बनाए थे। उनके लिए लाबुशेन 120 और हेड 114 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन लाबुशेन 305 बॉल में 163 और हेड 219 बॉल में 175 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 407 बॉल में 297 रन की पार्टनरशिप की।

टीम के लिए एलेक्स कैरी 41 और मिचेल स्टार्क 5 रन पर नाबाद रहे। बाकी बैटर्स में कैमरून ग्रीन ने 9 और माइकल नेसर ने 18 रन बनाए। पहले दिन ओपनर डेविड वॉर्नर 21, उस्मान ख्वाजा 62 और कप्तान स्टीव स्मिथ 0 रन बनाकर आउट हुए थे।