आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इटली ने टेनिस का वर्ल्ड कप कहे जाने वाला- डेविस कप 2023 का खिताब जीत लिया है। उसने रविवार, 26 नवंबर को स्पेन के मलागा में खेले गए फाइनल मुकाबले में 28 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया। इटली का 1976 से यह पहला डेविस कप खिताब है।
123 साल पुराने इस टूर्नामेंट में इटली दूसरी बार चैंपियन बनी है। वहीं इटली छह बार उपविजेता भी रही है।
फाइनल में इटली का परफॉर्मेंस
यानिक सिनर ने एलेक्स डि मिनोर को फाइनल के दूसरे सिंगल मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत कन्फर्म की। मातियो अर्नाल्डी ने पहले सिंगल मैच में एलेक्सेई पोपिरिन को 7-5, 2-6, 6-4 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।
यानिक सिनर (नीले टी-शर्ट में ) ने एलेक्स डि मिनोर को 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत कन्फर्म की।
इस टूर्नामेंट में इटली दूसरी बार चैंपियन बनी है।
अगले साल फिर अंतिम आठ स्टेज की मेजबानी करेगा मलागा
इससे पहले, शनिवार को सर्बिया के खिलाफ सेमीफाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी 22 साल केसिनर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवोक जोकोविच को सिंगल्स और डबल्स दोनों मुकाबलों में हराया था। मलागा को अगले साल एक बार फिर डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ स्टेज की मेजबानी का मौका मिलेगा।
भारत 3 बार रनर-अप रहा
डेविस कप 1966 में भारत उपविजेता रहा था। 1974 में भी उपविजेता रहे। इसके अलावा भारत 1987 में भी फाइनल तक पहुंचा था। तब हमें स्वीडन के खिलाफ हार मिली थी।
123 साल पहले शुरू हुआ था डेविस कप
इस टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि इसकी शुरुआत ओलिंपिक गेम्स शुरू होने के चार साल बाद, यानी की 1900 में हुई थी। अब तक 16 टीमें चैंपियन बनी हैं। सबसे ज्यादा 32 खिताब अमेरिका ने जीते हैं।
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत:दूसरे टी-20 में 44 रन से हराया; जायसवाल, किशन और गायकवाड की फिफ्टी
भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत है। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
मुंबई में शामिल हुए हार्दिक पंड्या:GT और MI के बीच डील, एमएस धोनी CSK की कप्तानी करेंगे
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करेंगे।