सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (NI) कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है:
1. गाड़ी संख्या 20658, निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस दिनांक 28.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिरज-हुबली होकर गंतव्य को जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 17324, बनारस-हुबली एक्सप्रेस दिनांक 28.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिरज-हुबली होकर गंतव्य को जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 12779, वास्को-द-गामा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर गंतव्य को जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 12630, निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-लोनावला-पुणे होकर गंतव्य को जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 22685, यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर गंतव्य को जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 11078, जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-लोनावला-पुणे होकर गंतव्य को जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारंभ करें।