न्यूयार्क । अमेरिका से बड़ी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है।बता दें कि, हत्या करने वाले शख्स से लड़की ने दोस्ती कर ली है। इसमें हैरान करने वाली चीज यह है कि,जिस हत्यारे से लड़की ने दोस्ती की है,उस हत्यारे ने उसकी मां की निर्मम हत्या की थी।

हत्यारे का नाम रिचर्ड कोटिंघम बताया जा रहा है और वहां एक सीरियल किलर है।जिसने एक दर्जन से ज्यादा हत्या की है।इनदिनों हत्यारा जेल में बंद है।जेल में बंद हत्यारे की दोस्ती जेनिफर वीस नाम की एक महिला से हो गई है। दोनों एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते है। जिस महिला ने सिरियल किलर से दोस्ती की है वह और कोई नहीं बल्कि उसी की मां का हथियारा है। अब सवाल यह है कि, आखिर जेनिफर ने अपनी मां के हत्यारे से दोस्ती क्यों की?

रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर की मां दीदेह गुडारजी को सीरियल किलर रिचर्ड कोटिंघम ने काफी प्रताड़ित किया था और फिर सिर काट कर शव को जला दिया था। इतनी बुरी तरह से हत्या करने के बाद भी आखिर जेनिफर अपनी मां के हत्यारे से इतनी क्लोज क्यों है?

बता दें कि, जेनिफर ने यह दोस्ती इसलिए की ताकि वह अन्य पीड़ितों के बारे में पता लगा सके। दोस्ती के जरिए से जेनिफर को हत्यारे की सारी जानकारी हासिल हो जाती थी। रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर की मां को मारने के साथ-साथ एक और महिला की हत्या हुई थी।इममें हत्यारे रिचर्ड ने 16 वर्ष की एक लड़की की हत्या कर फरार होते समय उसका सिर और हाथ काट कर अपने साथ ले गया था।

जानकारी के मुताबिक, सीरियल किलर रिचर्ड कोटिंघम ने लगभग 9 लड़कियों और महिलाओं की निर्मम हत्या की थी।इसी आरोप में वह जेल में बंद है। हत्यारे रिचर्ड की उम्र काफी ज्यादा हो गई है और इस बीच उसकी दोस्ती जेनिफर से हो गई है। जेनिफर ने कहा कि, सिरियल किलर से दोस्ती करने से अपनी मां और दूसरे पीड़ितों के बारे में जानने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि,जब तक हम यह पता नहीं लगा लेते कि वे कौन थे, चैन से नहीं बैठूंगी। इसलिए मैं वही कर रही हूं जो मैं करना चाह रही हूं।

” उसने जेल में बंद 75 वर्षीय रिचर्ड से पत्र लिखकर दोस्ती की, फिर 2017 में उससे मिलना शुरू किया और तब से 30 से अधिक बार जेनिफर अपनी मां के हत्यारे से मिल चुकी है।एक पत्र में रिचर्ड उसकी मां की हत्या के लिए माफी भी मांग चुका है।पत्र में रिचर्ड ने लिखा था, मुझे आपके जीवन में लाए गए सभी दर्द के लिए वास्तव में गहरा खेद है, बहुत दुख है।