भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में दतिया निरंतर आगे बढ़ रहा है। अब दतिया की पहचान ”एज्यूकेशन हब” के रूप में बनती जा रही है। दतिया में मेडीकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, पोलीटेक्निक, वेटेनरी एवं फिसरीज कॉलेज के साथ ही पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू हो रहा है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा रविवार को लाला के ताल के पास 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी पार्क के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मिनी स्मार्ट सिटी योजना में 80 लाख की लागत से निर्मित खेड़ापति हनुमान मंदिर लाला के ताल से हाई-वे रोड़ एवं पेबर ब्लाक का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दतिया में सात करोड़ की लागत से विधि महाविद्यालय का भवन बनेगा। इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि लाला के ताल पर स्थित वोट क्लब में नौकायन (बोटिंग) भी शीघ्र शुरू की जायेगी, जिससे दतियावासी नौकायन कर सकेंगे।
किया जन-संवाद, दी एक करोड़ 20 लाख की सौगात
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में गंजी के हनुमान के पास आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से दो अलग-अलग सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों के बन जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने नगर पालिका अधिकारी दतिया को होली से पहले दोनों सड़कों का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शहीद रंजीत सिंह के माता-पिता को किया सम्मानित
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा स्थानीय स्तर पर आयोजित “एक दीया, शहीदों के नाम” कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने शहीद रंजीत सिंह तोमर के पिता श्री प्रताप सिंह तोमर और उनकी माता श्रीमती द्रोपदी तोमर को शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।