सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल/ सीहोर:  27 अगस्त तक दस्तक अभियान के प्रथम चरण का संचालन हो रहा है। दस्तक अभियान के तहत जिले में अभी तक 3358 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

25 अगस्त तक 1, 59, 673 बच्चों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान के दौरान घर-घर जाकर बच्चों की जांच करें और बीमारियों की पहचान कर आवश्यक उपचार करें। उन्होंने दस्तक अभियान का सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय करने के निर्देश दिए।

उन्होंने दस्तक दल को एचबी परीक्षण, एनीमिया चिन्हांकन, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन, डायरिया चिन्हांकन व प्रबंधन, जन्मजात विकृति चिन्हांकन तथा छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।