आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इस साल ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ है। शाहरुख खान के फैन क्लब इस फिल्म को अलग लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

फिल्म को सेलिब्रेट करने को तैयार हैं फैंस

रिपोर्ट्स की मानें तो देश के 240 से ज्यादा शहरों में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो इवेंट होस्ट किए जाएंगे। इतना ही नहीं शाहरुख के फैंस क्लब 50 ओवरसीज लोकेशन में भी इसी तरह का इवेंट होस्ट करेंगे। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

वीकेंड तक 750 शोज होस्ट करने की प्लानिंग

फैंस क्लब फर्स्ट वीकेंड तक इस फिल्म के 750 से ज्यादा शोज होस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस तरह के इवेंट होस्ट करके वो अपने फेवरेट एक्टर की पॉपुलैरिटी शोकेस करना चाहते हैं।

देशभर में इन शहरों में शाहरुख के फैन क्लब होस्ट करेंगे डंकी की स्क्रीनिंग

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया डंकी का ट्रेलर

21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। 24 घंटे में 59 मिलियन व्यूज के साथ यह हिंदी फिल्मों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बना था।

20 साल पहले हिरानी ने शाहरुख को ऑफर की थी मुन्नाभाई

इस फिल्म के जरिए शााहरुख और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हिरानी ने इससे पहले 2003 में शाहरुख को ‘मुन्नाभाई MBBS’ में लीड रोल ऑफर किया था। हालांकि, शाहरुख ने वह रोल ठुकरा दिया था और इस फिल्म से संजय दत्त का करियर फिर से चल पड़ा था।

पहली बार तापसी के अपोजिट नजर आएंगे शाहरुख

डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी समेत कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 5 दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो लंदन जाना चाहते हैं। जब वो सही तरीके से विदेश जाने की कोशिशें करके हार जाते हैं तो विदेश जाने का अवैध तरीका अपनाते हैं।

डंकी का क्लैश प्रभास स्टारर सालार से होगा। सालार, डंकी की रिलीज के एक दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज होगी।