60 साल के हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अपनी बेहतरीन फिल्म और शानदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। टॉम क्रूज इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की तैयारी कर रहे हैं, जो अगले साल जुलाई में रिलीज होगी।

इस फिल्म के लिए उन्होंने अब तक का अपना सबसे खतरनाक स्टंट किया है। टॉम क्रूज ने फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में टॉम और उनकी टीम महीनों तक इस खतरनाक स्टंट के लिए तैयारी करती दिखाई दे रही है। फिल्म के एक सीन के लिए टॉम को फुल स्पीड में बाइक चलाते हुए पहाड़ से जंप करना है। वो ये स्टंट केबल के सहारे कर रहे हैं, लेकिन ये स्टंट बेहद खतरनाक है।

इसकी प्रैक्टिस करने के लिए उन्होंने 500 स्काई डाइविंग की और 13 हजार से ज्यादा बार मोटोक्रॉस जंप किया। इस सीन की शूटिंग के लिए एक बड़ा ब्रिज तैयार किया गया। रोज हेलिकॉप्टर से टीम एक ऊंचे पहाड़ पर पहुंचकर इसकी तैयारी की।

इस वीडियो में टॉम क्रूज कहते हैं कि स्टंट चाहे कितना भी खतरनाक हो, हमेशा अपने अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए। वहीं, टीम भी ये कहती है कि ये स्टंट इतना खतरनाक था कि जरा सी चूक से टॉम को गंभीर चोट लग सकती थी या जान भी जा सकती थी, लेकिन वो कभी पीछे नहीं हटते। चीजों को बहुत जल्दी सीख लेते हैं। उन्होंने इस सीन के लिए अपनी जान लगा दी।

अगले साल जुलाई में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म मिशन इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 जुलाई 2023 को रिलीज के लिए तैयार है। ऐसा माना जा रहा है कि मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की ये आखिरी फिल्म होगी। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक 6 फिल्में आ चुकी हैं, पहली फिल्म 1996 में आई थी।