सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी के साथ हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट में नए फॉर्मेट के तहत कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुरुवार को टीम A के कप्तान शुभमन गिल और टीम C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम A का मुकाबला बेंगलुरु में टीम B से हो रहा है, जबकि टीम C अनंतपुर में टीम D से भिड़ रही है।
स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी
इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं। हालांकि, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा पहले राउंड में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। BCCI के अनुसार, ईशान और सूर्या बूची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।
भारतीय टीम में वापसी की कोशिश
दलीप ट्रॉफी कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है। खासकर केएल राहुल, जो इस टूर्नामेंट के जरिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं। वहीं, अन्य खिलाड़ी जैसे श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार भी इस मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे।
वेस्ट जोन का दबदबा
दलीप ट्रॉफी का इतिहास काफी समृद्ध रहा है। वेस्ट जोन ने अब तक सबसे ज्यादा 19 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। पिछले सीजन में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
पॉसिबल प्लेइंग-XI
टीम A: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाशदीप, खलील अहमद और आवेश खान।
टीम B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मुशीर खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, आर साई किशोर।
टीम C: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, विजयकुमार वैशाख, रितिक शौकिन, हिमांशु चौहान।
टीम D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायड़े, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आदित्य ठाकरे।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी
भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, और दलीप ट्रॉफी से खिलाड़ी अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने के लिए बेताब हैं।