सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल : महज 8 महीनों में ही एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी टूटने की कगार पर आ चुकी है। तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल सरेआम एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में दलजीत ने सोशल मीडिया के जरिए पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। इसके जवाब में निखिल ने दलजीत को नोटिस भेजकर लीगल एक्शन लेने की धमकी दी थी। साथ ही कहा था कि अगर एक्ट्रेस उनके केन्या स्थित घर से सामान नहीं ले जातीं, तो वो सारा सामान दान कर देंगे। इस मामले में दलजीत कौर भी अब कोर्ट पहुंच गई हैं।
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में पति निखिल के खिलाफ केन्या में लीगल एक्शन लिया है। तलाक की खबरों के बीच दलजीत हाल ही में केन्या गई थीं। भारत लौटकर दलजीत ने बताया है कि उन्होंने निखिल के खिलाफ एक्शन लेते हुए कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दलजीत ने केन्या के नेरोबी शहर के मिलिमनी कोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया है। अब निखिल न ही उन्हें और बेटे को घर से निकाल सकेंगे, न ही उनका सामान फेंक सकेंगे। मामले में 11 जून को निखिल को नोटिस भेजा गया था। मामले की अगली सुनवाई 28 जून को होगी और तब तक निखिल दलजीत या उनके सामान को घर से नहीं निकाल सकते।