सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: खुशियां फैलाना भी जरूरी काम है, हमें इसकी अहमियत समझनी होगी। यह कहना है मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन अमित टंडन का। स्टैंड-अप कॉमेडी में रुचि रखने वाला हर शख्स अमित टंडन के नाम से जरूर परिचित होगा।
अमित, दैनिक भास्कर और सेज यूनिवर्सिटी के सामूहिक आयोजन में एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के तहत आज इंदौर वासियों को गुदगुदाने आ रहे हैं। इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करने वाले अमित के यू ट्यूब वीडियोज को 15 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
नेटफ्लिक्स सीरीज ‘कॉमेडियन्स ऑफ द वर्ल्ड’ में उन्होंने दुनिया के ख्यात 46 कॉमेडियन्स के साथ प्रस्तुति देकर अपना खास मुकाम बनाया है। आयोजन सेज यूनिर्सिटी कैंपस में आज दोपहर को 2:30 बजे से होगा, जिसका हिस्सा छात्रों के साथ-साथ इंदौर के कलाप्रेमी भी बन सकेंगे
स्टैंड-अप कॉमेडी में रुचि रखने वाला हर शख्स अमित टंडन के नाम से जरूर परिचित है। इंजीनियरिंग के बाद MBA करने वाले अमित ने एक HR कंसल्टेंसी से जुड़ी अपनी एक कंपनी स्थापित की थी और सफल जीवन बिता रहे थे। शौक के लिए स्टैंड-अप कॉमेडी शुरू की। NDTV और CNBC TV18 के मंच पर ख्याति मिली तो कॉमेडी को फुल टाइम प्रोफेशन बना लिया।
अमित टंडन के यू-ट्यूब वीडियोज को 10 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘कॉमेडियन्स ऑफ द वर्ल्ड’ में उन्होंने दुनिया के ख्यात 46 कॉमेडियन्स के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला।