सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: डायमंड लीग 2024 के स्टीपलचेज 3000 मीटर फाइनल में भारत के अविनाश साबले नौवें स्थान पर रहे। ब्रुसेल्स के किंग बौडॉइन स्टेडियम में हुए इस फाइनल मुकाबले में अविनाश ने 8:17.09 सेकेंड का समय लिया। केन्या के अमोस सेरेम ने 8:06.90 सेकेंड का समय लेकर इस रेस में मोरक्को के पेरिस ओलिंपिक चैंपियन सौफियान एल बक्काली को हराकर खिताब अपने नाम किया।

रेस की शुरुआत अच्छी नहीं रही:
अविनाश की शुरुआत इस फाइनल मुकाबले में धीमी रही और वह रेस की शुरुआत से ही 10 रेसर्स के बीच पीछे रहे। उन्होंने बीच में लीड लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अंततः उन्होंने नौवें स्थान पर रेस पूरी की। वहीं, केन्या के अमोस सेरेम ने रेस के आखिरी 400 मीटर में अपनी बढ़त बनाए रखी और जीत दर्ज की। मोरक्को के सौफियान एल बक्काली 8:08:60 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ट्यूनीशिया के मोहम्मद अमीन झिनाउई ने 8:09.68 सेकंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

नीरज चोपड़ा से उम्मीद:
अविनाश साबले के इवेंट के बाद, भारत के जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा आज देर रात डायमंड लीग के फाइनल में हिस्सा लेंगे। उनका मुकाबला 1 बजकर 52 मिनट से शुरू होगा। नीरज ने हाल ही में पेरिस ओलिंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। इस मुकाबले में नीरज के प्रमुख प्रतिद्वंदी अरशद नदीम शामिल नहीं होंगे, लेकिन उन्हें एडंरसन पीटर्स से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। पीटर्स ने कई बार 90 मीटर से ऊपर थ्रो किया है, जबकि नीरज अब तक इस आंकड़े को छू नहीं पाए हैं।

फाइनल का लाइव टेलीकास्ट:
डायमंड लीग 2024 का फाइनल भारत में स्पोर्ट्स18-3 और स्पोर्ट्स18-1 टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, जियो सिनेमा ऐप पर भी इस फाइनल को लाइव देखा जा सकता है।