भोपालः । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑडर – सचिन अतुलकर व पुलिस उपायुक्त अपराध- अमित कुमार के दिषा निर्देशन में अति. पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेंद्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर अक्षय चौधरी के के दिशानिर्देशन में सायबर अपराधों व क्रिप्टो करेंसी के नाम पर होने वाले फ्रॉड के संबंध में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल के अधिकारी/कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रषिक्षण रखा गया ।
प्रशिक्षण में क्रिप्टो करेंसी आधारित धोखाधडी की विवेचना के बारे में बारिकियों से बताया गया एवं ब्लॉक चेन की जानकारी दी गई । उक्त प्रशिक्षण में सायबर क्राइम व राज्य सायबर सेल एवं जिला क्राइम ब्रांच भोपाल के प्रषिक्षणार्थीयों ने भाग लिया। कुल 31 प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण में wajirx के कर्मचारियों ने जानकारिया दी है।
सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।