आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया ने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल की। भारत ने 7 विकट से मैच जीता। भारतीय टीम की जीत को चार चांद लगाए विराट कोहली की 103 रन की शतकीय पारी ने।

इस जीत से भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के समीरकरण कैसे बदलेंगे? जानते हैं कप कैसे जीतेगा इंडिया में…

पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे नंबर पर

बांग्लादेश को हराने के बाद भी टीम इंडिया की पोजिशन नहीं बदली है। वो अभी भी दूसरे नंबर पर है। इंडिया के 8 पॉइंट्स हैं। टीम को अभी 5 मैच और खेलने हैं। अगर इंडिया 3 मैच जीत जाती है तो उसके 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। इतने पॉइंट्स से वो आसानी से सेमीफाइनल तक पहुंच जाएगी।

इंडिया का प्लस पॉइंट

इंडिया को अभी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड से मैच खेलने हैं। इन 5 मैचों में से श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ भारत की जीत के चांस ज्यादा हैं। वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में इंडिया का आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ है। यही इंडिया का प्लस पॉइंट है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हर मैच नॉकआउट जैसा

आज ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच है। पाकिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ चौथी पोजिशन पर है और ऑस्ट्रेलिया 2 पॉइंट्स के साथ 7वीं पोजिशन पर है। ऑस्ट्रेलिया 3 मैच में से सिर्फ एक ही जीत सका है औऱ पाकिस्तान ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया के 6 मैच बचे हैं, सभी मैच जीतने पर उसके 14 पॉइंट्स होंगे और सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद बनी रहेगी। उसके लिए हर मैच अब नॉकआउट की तरह है।

वहीं, पाकिस्तान को भी 6 मैच खेलने हैं, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया से 2 पॉइंट आगे है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6 में से 5 या 4 मैच जीतने होंगे।