आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप में 3 ददिन के भीतर दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से मात दे दी। इससे पहले 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। इन उलटफेर के चलते सेमीफाइनल की रेस और भी दिलचस्प बन गई है। नीदरलैंड न सिर्फ खुद को सेमीफाइनल की रेस में आगे लेकर आई है, बल्कि दूसरी दावेदार टीमों के लिए भी राहें खोल दी हैं।
इस मैच से वर्ल्ड कप के समीकरण कैसे बदलेंगे, जानते हैं कप कैसे जीतेगा इंडिया के इस एपिसोड में…
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर इंडिया
साउथ अफ्रीका की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में उसकी पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ। वो तीसरे नंबर पर है, पर उसकी नेट रन रेट में गिरावट आ गई है। पहले नंबर पर टीम इंडिया और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है।
साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुले
साउथ अफ्रीका को अब इंग्लैंड बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान से मैच खेलने हैं। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ उसकी जीत के चांस ज्यादा है। नीदरलैंड से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका को बचे हुए 6 मैच में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे। अगर ऐसा होता है तो 7 मैच जीतकर टीम 14 पॉइंट हासिल कर लेगी। इससे साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल खेलने के चांस बढ़ जाएंगे।
क्या भारत भी हो सकता है उलटफेर का शिकार?
भारत टेबल टॉपर है, लेकिन उसका अगला मैच बांग्लादेश से है। ये टीम भी उलटफेर में बहुत माहिर है। रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो 2019 वर्ल्ड कप के बाद इंडिया और बांग्लादेश के बीच 4 मैच खेले गए। इन 4 मुकाबलों में से 3 में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इनमें एशिया कप में सुपर 4 का एक मैच भी शामिल है।
अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को भी हरा दे?
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया है। आज उसका मैच न्यूजीलैंड से है। अगर अफगानिस्तान ने फिर उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया तो न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। न्यूजीलैंड को भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका से खेले जाने वाले 5 मुकाबलों में से कम से कम 4 में जीत दर्ज करनी होगी।
इसके अलावा न्यूजीलैंड अगल अफगानिस्तान से हारती है तो वो 2 आसान पॉइंट गंवा देगी। इससे ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड भी तीसरी और चौथी पोजिशन की रेस में बरकरार रहेंगी। इस कंडीशन में सभी टीमों का फोकस बचा हुआ हर मैच जीतने पर होगा।