आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक ऐसा मैच जो वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर वाला मुकाबला साबित हुआ। वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप विजेता, यानी इंग्लैंड को हरा दिया।

इस मैच से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरणों पर क्या असर होगा? जानेंगे कप कैसे जीतेगा इंडिया के इस एपिसोड में।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति

अफगानिस्तान से हारने के बाद, इंग्लैंड की पोजिशन और खराब हो गई है। टीम को 3 में से 2 मुकाबलों में हार मिली है। अभी तक वो टेबल की टॉप 4 टीमों में जगह नहीं बना पाई है। टीम इंडिया अभी 6 अंकों के साथ टेबल टॉपर है, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है। पाकिस्तान, टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बाद भी चौथे नंबर पर है।

इंग्लैंड की हार के बाद भारत का रास्ता

भारत को अभी इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से मैच खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया को, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड से भी खेलना है, ये थोड़ी कमजोर टीमें हैं। भारत को इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से किसी एक को हराना होगा। इसके साथ भारत श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को हरा देता है तो टॉप-4 में बना रहेगा।

इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान से होना है। ये टीमें भारतीय पिचों पर बहुत मजबूत हैं। अफगानिस्तान से हारकर इंग्लैंड 2 महत्वपूर्ण पॉइंट्स हासिल करने का मौका गंवा चुकी है। अगर टूर्नामेंट की 4 मजबूत टीमों में से 2 भी उसे हरा देती हैं तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा। इससे भारत की राह मुश्किल करने वाली एक मजूबत टीम कम हो जाएगी।

समीकरणों के लिहाज से अभी जो संभावनाएं नजर आ रही हैं, उससे लगता है टीम इंडिया की गाड़ी सेमीफाइनल के रास्ते पर है। आज का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच है। दोनों में से कौन सी टीम, टूर्नामेंट में पहला मुकाबला जीतेगी? कैसे उससे समीकरण बदलेंगे?