आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 2011 की तरह, इस बार भी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जा रहा है। क्रिकेट जगत के दिग्गजों से लेकर फैंस तक, सबके मन में एक सवाल है – भारत की वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार खत्म होगा या नहीं? क्या 12 साल बाद फिर चैंपियन बनेगी टीम इंडिया? चैंपियन बनने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि भारतीय टीम नॉकआउट राउंड यानी सेमीफाइनल में पहुंचे।
क्रिकेट के इसी गुणा-भाग को समझिए हमारी खास सीरीज कप कैसे जीतेगा इंडिया में….
वर्ल्ड कप 2023 की मौजूदा स्थिति
5 अक्टूबर से जारी वर्ल्ड कप में, अपने पहले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। दूसरी और तीसरी पोजिशन पर साउथ अफ्रीका और भारत हैं, जिन्होंने 2-2 मैच जीते हैं। टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों में पाकिस्तान भी है।
इस लिंक पर क्लिक कर देखें पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड कप किस फॉर्मेट में हो रहा है?
वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहा है। इसके लीग स्टेज और नॉकआउट स्टेज मिलाकर 48 मैच होने हैं। कुल 10 टीमें हैं और लीग स्टेज में सबका एक-दूसरे से एक-एक बार सामना होना है। यानी हर टीम लीग स्टेज में 9-9 मैच खेलेगी। मैच जीतने पर दो अंक और बेनतीजा रहने पर एक-एक अंक मिलता है। पॉइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में जाती हैं।
हर मैच जीते, टेबल टॉपर बने, सेमीफाइनल खेले
टीम इंडिया के सेमीफाइनल पहुंचने का सीधा रास्ता है कि वो अपने सभी मैच जीते, टेबल टॉपर बने और चौथे नंबर की टीम से खेले। अगर ऐसा होता है, तो इंडिया का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यहां इंडिया का विनिंग पर्सेंटेज 55% है। मौजूदा टीम इंडिया में इस ग्राउंड पर टॉप स्कोरर विराट कोहली और सबसे कामयाब बॉलर रवींद्र जडेजा हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने की दूसरी कंडीशन
भारतीय टीम कम से कम 7 मैच जीते और 14 अंकों के साथ टॉप-4 में हर हाल में आ जए। अगर सेमीफाइनल पाकिस्तान से होता है तो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। नहीं तो, इंडिया का सेमीफाइनल मैच वानखेड़े में खेला जाएगा। ईडन गार्डंस में इंडिया का विनिंग पर्सेंटेज वानखेड़े से भी ज्यादा है (57%)। मौजूदा टीम इंडिया में इस ग्राउंड पर टॉप स्कोरर विराट और सबसे सक्सेसफुल बॉलर रवींद्र जडेजा हैं। वर्ल्ड कप नॉकआउट में जाने का तीसरा समीकरण
सेमीफाइनल स्टेज तक पहुंचने के तीसरे समीकरण में, इंडिया 6 या 5 जीतकर टॉप 4 में आ सकती है। जैसा पिछली बार इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने किया था। इंग्लैंड 6 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर थी। न्यूजीलैंड 5 मैच जीतकर चौथे स्थान पर रही। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को नेट रन रेट से पछाड़ा था।
भारत को आखिरी लीग मैच से मिलने वाला फायदा
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच इंडिया और नीदरलैंड के बीच होगा। यही मैच इंडिया का प्लस पॉइंट बन सकता है। अगर चौथे नंबर के लिए इंडिया या किसी और टीम के पाइंट बराबर हैं तो फैसला नेट रन रेट से होगा। पिच कंडीशंस जैसे फैक्टर्स का आइडिया तो टीम को होगा ही। इसके साथ ही टीम इंडिया को पता होगा, कितना रन रेट चाहिए? कितने विकेट से जीतना है? या सामने वाली टीम को किस मार्जिन से हराना है?