सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराया। चेपॉक स्टेडियम में मंगलवार को चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

GT पहली बार 50 रन से ज्यादा के मार्जिन से हारा। वहीं, चेन्नई ने 29वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दुबे पिछले 2 साल में 41 IPL सिक्स लगा चुके हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। मैच में बने टॉप रिकॉर्ड्स…

  1. CSK ने सबसे ज्यादा बार बनाया है 200+ का स्कोर

CSK ने रिकॉर्ड 29वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इससे पहले भी CSK टॉप पर ही थी। CSK के बाद RCB ने सबसे ज्यादा 24 बार 200 से ज्यादा रन का टीम स्कोर पार किया है।

  1. पिछले 2 साल में दुबे ने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स

शिवम दुबे ने गुजरात के खिलाफ 5 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके 2023 के IPL से अब तक कुल 41 सिक्स हो गए। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स में वह पहले नंबर पर आ गए।उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पीछे किया। फाफ ने 2023 सीजन से अब तक 36 सिक्स लगाए हैं।

  1. GT की रन के अंतर से सबसे बड़ी हार

गुजरात टाइटंस को IPL में पहली बार 63 रन से हार का सामना करना पड़ा। रन के लिहाज से यह टीम की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2023 में टीम को मुंबई इंडियंस ने 27 रन से हराया था। टीम ने टूर्नामेंट में 35 मैच खेले हैं और महज 11 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

  1. CSK 17वीं बार 50+ रन से जीती

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17वीं बार 50+ रन के मार्जिन से जीत दर्ज की। अब तक कोई टीम इतने बड़े मार्जिन से 13 से ज्यादा बार जीत नहीं सकी है। चेन्नई के बाद मुंबई ने 13 बार 50+ रन के अंतर से जीत दर्ज की।

  1. चाहर IPL पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

CSK के बॉलर दीपक चाहर ने मंगलवार को पावरप्ले में 2 विकेट लिए। इसी के साथ वह IPL पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने संदीप शर्मा को पीछे किया। संदीप के पावरप्ले में 55 विकेट हैं। चाहर के अब 56 विकेट हो गए हैं। पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं। उन्होंने 158 इनिंग्स में 61 विकेट लिए हैं।