सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगी। CSK की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।

धोनी ने पिछले सीजन 182.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, स्ट्रैटजी बनाने में भी उनसे आगे फिलहाल कोई नहीं। ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा जैसे टॉप भारतीय खिलाड़ी भी CSK की ताकत हैं।

डेवोन कॉन्वे और मथीश पथिराना का इंजर्ड होना टीम की मुश्किलें बढ़ा रहा है। चेन्नई की तेज गेंदबाजी भी धारदार नहीं है। IPL शुरू होने से पहले हम सभी 10 टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस का एनालिसिस जानेंगे। शुरुआत करते हैं 5 बार की चैंपियन CSK से…

टीम: टॉप ऑर्डर के ऑप्शन कम, ऑलराउंडर्स की भरमार

चेन्नई ने पिछले ऑक्शन में 6 खिलाड़ी खरीदे। इनमें 3 विदेशी और 2 अनकैप्ड प्लेयर शामिल रहे। नए प्लेयर्स में समीर रिजवी, डेरिल मिचेल, शार्दूल ठाकुर, रचिन रवींद्र, अवनीश राव अरावेली और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हुए।

स्क्वॉड में 9 ऑलराउंडर्स हैं। इनमें डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, मोईन अली और रवींद्र जडेजा जैसे नाम हैं। टीम में मथीश पथिराना, शार्दूल ठाकुर और मुस्तफिजुर रहमान जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो गेंदबाजी को मजबूत बना रहे हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, मोईन अली/डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना।

इम्पैक्ट: शिवम दुबे।

स्ट्रेंथ

बैटिंग मजबूत: CSK के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड पिछले तीन सीजन में एक शतक और 11 अर्धशतक के सहारे 1593 रन बना चुके हैं। पिछले सीजन उनका स्ट्राइक रेट 147.50 का रहा। उनके जोड़ीदार रचिन रवींद्र बन सकते हैं। वह पिछले साल वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग का जौहर दिखा चुके हैं। तीसरे नंबर पर अंजिक्य रहाणे हैं। जिन्होंने पिछले सीजन 172.49 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में मोईन, जडेजा, डेरिल और धोनी जैसे नाम हैं। लोअर ऑर्डर में भी शार्दूल, चाहर जैसे बैटर्स हैं, वहीं शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग कर सकते हैं।

ऑलराउंडर्स में 9 ऑप्शन: नई खरीदी के बाद चेन्नई के पास ऑलराउंडर्स के कई ऑप्शन हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने पिछले ऑक्शन में डेरिल मिचेल, शार्दूल ठाकुर, रचिन रवींद्र जैसे ऑलराउंडर्स खरीदें हैं। अब टीम में 9 ऑलराउंडर्स हो गए हैं।

मुस्तफिजुर-तीक्षणा गेंदबाजी को मजबूती दे रहे: मुस्तफिजुर रहमान और शार्दूल के आने से टीम की डेथ ओवर गेंदबाजी मजबूत हुई। पथिराना इंजर्ड हैं, लेकिन वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इनके अलावा जडेजा, मोईन, सैंटनर के साथ मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

वीकनेस

टॉप ऑर्डर में कम ऑप्शन: चेन्नई में 5 स्पेशलिस्ट बैटर हैं, जिनमें कॉन्वे इंजरी के कारण आधा IPL नहीं खेल सकेंगे। गायकवाड के साथ टीम को नया ओपनिंग कॉम्बिनेशन ट्राई करना होगा, जो मुश्किलें बढ़ा सकता है।

एक्सप्रेस पेसर नहीं: मुस्तफिजुर और शार्दूल के रूप में टीम ने 2 नए मीडियम पेसर खरीदे लेकिन टीम में प्रोपर तेज गेंदबाज नहीं हैं। बाकी टीमें जहां मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा और पैट कमिंस जैसे पेसर के साथ उतरेंगी। वहीं CSK का यह पक्ष इस सीजन भी कमजोर ही रहेगा।

प्लेइंग-11 में विदेशी प्लेयर की चुनौती: प्लेइंग-11 में 4 ही विदेशी प्लेयर शामिल किए जा सकते हैं। अभी की कंडीशन में तीक्षणा, रचिन और मुस्तफिजुर/पथिराना में 3 विदेशी प्लेयर्स का खेलना कन्फर्म है। लेकिन मोईन अली और डेरिल मिचेल में से कोई एक खिलाड़ी ही खेल पाएगा। साथ ही सैंटनर जैसे खिलाड़ी को भी ज्यादातर मैच में बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।