सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 59 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रन से हराया। इस नतीजे से गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं, टीम 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई। वहीं CSK को अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…
CSK की मुश्किलें बढ़ीं
गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 196 रन ही बना सकी।
चेन्नई के अब 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 ही पॉइंट्स रह गए। टीम चौथे नंबर पर है। 12 ही पॉइंट्स दिल्ली और लखनऊ के भी हैं, ऐसे में प्लेऑफ की रेस में तीनों ही टीमें बराबरी पर खड़ी हैं। CSK बस रन रेट में थोड़ा आगे है।
गुजरात को 12 मैचों में 5वीं जीत मिली, इस कारण टीम 10 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर पहुंच गई। उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने के साथ SRH, CSK, LSG और DC के सभी मैच हारने की दुआ करनी होगी।
आज क्वालिफाई कर सकती है KKR
17वें सीजन में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता में होम टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। KKR के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार से 16 पॉइंट्स हैं। टीम आज मुंबई को हराकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है। हारने पर टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अगले मैच का इंतजार करना पड़ेगा।
मुंबई पहले से बाहर, इज्जत बचाने के लिए खेलेगी
मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार से 8 ही पॉइंट्स हैं, टीम 9वें नंबर पर जरूर है लेकिन प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम है। आज का मैच जीतकर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। 50 या उससे ज्यादा रन से जीतने पर टीम 7वें नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 9वें नंबर पर ही रहेगी।