सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : चेन्नई सुपर किंग्स को IPL शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे चोट के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे। वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए इंजर्ड हो गए। उनके मई तक फिट होने की उम्मीद नहीं है।
कॉन्वे CSK के साथ 2022 में जुड़े, उन्होंने 2 सीजन तक ऋतुराज गायकवाड के साथ ओपनिंग की। अब 2024 में गायकवाड के साथ न्यूजीलैंड के ही रचिन रवींद्र ओपनिंग कर सकते हैं।
सर्जरी के चलते बाहर हुए कॉन्वे
डेवोन कॉन्वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में टी-20 सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे। उन्हें बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। जिस कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी-20 और टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बना सके।
इंजरी के कारण कॉन्वे को अब सर्जरी करानी पड़ेगी। सर्जरी के बाद वह करीब 8 सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मई के शुरुआती सप्ताह तक IPL नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उनके जून में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट होने की उम्मीद है।
22 मार्च से शुरू होगा IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जाएगा। CSK इस मुकाबले में गायकवाड के साथ रचिन रवींद्र को ओपनिंग भेज सकती है।
तेज गेंदबाज ओ’रूर्क टेस्ट सीरीज से बाहर
न्यूजीलैंड को कॉन्वे के अलावा तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्क के भी बाहर होने का झटका लगा। वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह स्क्वॉड में बेन सीयर्स को शामिल किया गया, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू भी कर सकते हैं।
सीयर्स ने फर्स्ट क्लास करियर में 58 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टी-20 भी खेले, जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके।
वैगनर रिटायरमेंट से वापसी नहीं करेंगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रिटायरमेंट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेसर नील वैगनर के वापसी करने की खबरें भी आ रही हैं। लेकिन टीम के कोच गैरी स्टेड ने कन्फर्म किया कि वह वैगनर को रिटायरमेंट के बाद वापस नहीं बुलाएंगे।
नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए 260 टेस्ट विकेट लिए।