सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नीमच स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित 86वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों के साहस, बलिदान और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी देश का स्वर्णिम इतिहास लिखा जाएगा, उसमें सीआरपीएफ के शहीदों के नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगा और इसमें सीआरपीएफ की अहम भूमिका होगी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में बल के योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ आज देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है और इसके तीन लाख जवान देश के कोने-कोने में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं। शाह ने वीरता पदक प्राप्त जवानों को सम्मानित किया और कहा कि सरकार सीआरपीएफ के आधुनिकीकरण, महिला कर्मियों की सुविधा और कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भव्य परेड, चित्र प्रदर्शनी और विशेष इकाइयों का प्रदर्शन भी किया गया। गृह मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और सीआरपीएफ की बहुआयामी सेवाओं को राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
#सीआरपीएफ #अमितशाह #नीमच #स्थापनादिवस #शहीदोंकोनमन #आंतरिकसुरक्षा