भोपाल । राजधानी में एक अप्रैल से प्रापर्टी के दाम बढ़ने की जानकारी लगते ही रजिस्ट्री कार्यालयों में भीड़ उमड़ने लगी है। पुरानी कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार शहर के दोनों कार्यालयों में बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री करवाने पहुंच रहे हैं । लगातार दूसरे दिन भी सर्वर बार-बार डाउन हुआ, जिससे रजिस्ट्री करवाने पहुंचे लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। पुरानी कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार सस्ती दरों पर पर रजिस्ट्री करवाने वालों की भीड को देखते हुए आज रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा।
जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष का अंतिम महीना होने की वजह से हर साल मार्च में पंजीयन कार्यालयों में ऐसी स्थिति निर्मित होती है। लोग प्रापर्टी के दाम बढ़ने के कारण मार्च में प्रापर्टी खरीदने के साथ ही उनकी रजिस्ट्री करवाने के लिए कार्यालय पहुंचने लगते हैं। ऐसे में सर्वर पर अधिक भार आने के कारण वह स्लो हो जाता है। नतीजन जमीन, प्लाट व कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवाने वालों को एक से दो दिन तक रजिस्ट्रार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को करीब 6300 रजिस्ट्रियां हुईं तो वहीं भोपाल में परी बाजार और आइएसबीटी कार्यालय को मिलाकर कुल 520 रजिस्ट्री दर्ज की गई हैं। वहीं, गुरुवार को 400 रजिस्ट्रियां हुई थीं। बची हुई रजिस्ट्रियों को शुक्रवार का समय दिया था। बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री करवाने परी बाजार और आइएसबीटी पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों को सुविधा देने और राजस्व अच्छा हो इसके लिए पंजीयन कार्यालयों को अवकाश के दिन भी खोला जा रहा है।
शनिवार को कार्यालय खुल रहे और रविवार को भी इनमें काम होगा। इससे बाहर से आने वाले लोगों को रजिस्ट्री करवाने में सहूलियत होगी। आईएसबीटी स्थित पंजीयन कर्यालय में रजिस्ट्री करवाने आए राहुल पाटिल ने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से स्लाट बुक करने से लेकर रजिस्ट्री करवाने तक के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है।