सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। 34 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब विदेश की टी-20 लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं। इंडियन क्रिकेट से रिटायरमेंट के साथ ही वह अब लीजेंड्स क्रिकेट के टी-20 टूर्नामेंट भी खेल सकेंगे।
नदीम झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे, उन्होंने रांची में ही 2019 के दौरान टेस्ट डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 542 विकेट भी हैं।
भारत के बाहर खेलना चाहते हैं नदीम
रिटायरमेंट के बाद नदीम ने कहा, ‘मैं लम्बे समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा था, अब मैंने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। मुझे हमेशा से लगता है कि अगर आपमें टीम इंडिया के लिए खेलने की मोटिवेशन है तो आप लम्बे समय तक घरेलू क्रिकेट में खुद को पुश करते हैं।
अब मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के ज्यादा मौके नजर नहीं आते, युवाओं को अब ज्यादा मौके भी मिलेंगे। मैं देश के बाहर विदेश की टी-20 लीग में भी खेलने की ओर ध्यान दे रहा हूं।
मैं फैसले लेते वक्त इमोशंस को हमेशा अलग रखता हूं। झारखंड के लिए मैं 20 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। हमने रणजी ट्रॉफी का खिताब भले न जीता हो, लेकिन एक स्ट्रॉन्ग टीम जरूर बना दी है जो हर 2-3 साल में घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंच जाती है। अब कोई भी झारखंड टीम को हल्के में नहीं लेता।’
IPL और घरेलू टीम को धन्यवाद दिया
नदीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘सभी को धन्यवाद देते हुए मैं भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेता हूं। साल 2002 में बिहार की अंडर-14 क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने से 2024 तक का सफर खूबसूरत रहा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड, झारखंड क्रिकेट, धनबाद क्रिकेट, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स को मैं धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे अपनी टीम से खेलने का मौका दिया।’