आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ गुरुवार को शादी कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी। 7 फेरे कहां लिए इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।।

शादी के दौरान सैनी ने सफेद शेरवानी और स्वाति ने सफेद लहंगा पहना हुआ था।

सैनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, ‘आपके साथ हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला किया है। हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं, इसलिए हम आपके आशीर्वाद और प्यार की कामना करते हैं।’

ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं स्वाति

स्वाति एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपने रोजाना कामों की या ट्रैवल व्लॉग साझा किया करती है। उनके इंस्टाग्राम पेज पर 80,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

शादी की रस्मों के दौरान नवदीप और स्वाति।

सैनी ने सफेद शेरवानी और स्वाति ने सफेद लहंगा पहना हुआ था।

सफेद जोड़े में फेरे के दौरान सैनी और स्वाति।

शादी के बाद दोनों ने फोटोशूट भी कराया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में नवदीप का परफॉर्मेंस

इंटरनेशनल क्रिकेट में नवदीप ने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 4.11 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 वनडे में 6 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 80.16 की और इकॉनमी 6.87 की रही है। 11 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 13 विकेट हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.15 की है। नवदीप लंबे समय से टीम से बाहर हैं।

इस साल कई भारतीय क्रिकेटर्स ने शादी की

इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ी शादी के बंधने में बंधे। साल की शुरुआत में अक्षर पटेल ने सात फेरे लिए। उसके बाद केएल राहुल अथिया शेट्‌टी के हुए। उनके बाद हार्दिक पंड्या और फिर शार्दूल ठाकुर ने शादी की।

शार्दूल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से: 27 फरवरी टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी की थी। देखें फोटोज

हार्दिक पंड्या ने नताशा से: 14 फरवरी टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी पत्नी नताशा के साथ हिंदू रीति रिवाजों के साथ दोबारा शादी की। दोनों कोविड के दौरान भी शादी कर चुके हैं। देखें फोटोज

अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से: 26 जनवरी को अक्षर पटेल ने गर्लफ्रैंड मेहा पटेल के साथ शादी की। देखें फोटोज

केएल राहुल ने अथिया शेट्‌टी सें: 23 जनवरी को टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने एक्ट्रेस अथिया शेट्‌टी के साथ शादी की थी।