आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। अहमदाबाद में हुए इस मैच को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में पहुंचे थे। इस बीच वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
इन्हीं में से एक वीडियो क्लिप है जिसमें मोदी ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ पैट कमिंस को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी सौंपते नजर आ रहे हैं।
इस क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि मोदी ने कमिंस को बेमन से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी, यहां तक कि उन्होंने क्रिकेटर से हाथ भी नहीं मिलाया और मुंह फेरकर चले गए।
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट वजाहत काजमी ने अपने ट्वीट में लिखा -भारत ने स्वयं को सबसे डिसग्रेसफुल होस्ट साबित किया! (अर्काइव ट्वीट)। काजमी ने 04 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स मंच से जाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को पहली नजर में देखकर ऐसा लगता है कि मोदी और रिचर्ड मार्ल्स ने कमिंस को ट्रॉफी सौंपी लेकिन बिना उनसे हाथ मिलाए चले गए।
वजाहत काजमी चर्चित मीडिया पर्सनालिटी हैं और एक्स अकाउंट पर उनके 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। काजमी के एक्स अकाउंट पर ऐसे कई ट्वीट्स मौजूद हैं जिसमें उन्हें टीम इंडिया का मजाक बनाते देखा जा सकता है।
यही नहीं, पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Express News ने भी अपने ट्वीट में लिखा – वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के प्रति मोदी का उपहासपूर्ण रवैया। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट :
Express News ने इस ट्वीट के साथ एक आर्टिकल भी पोस्ट किया है। उर्दू में लिखे इस आर्टिकल के कुछ हिस्से को हमने गूगल ट्रांसलेटर की मदद से चेक किया। आर्टिकल में दावा किया गया था कि वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजबानी का शिष्टाचार भूल गए।
ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को सच मानते हुए शेयर किया। इन्हीं में से एक वेरिफाइड यूजर हैं अवकुश सिंह जिन्होंने वायरल होती इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा – ऑस्ट्रेलिया वाला ट्रॉफी जीत कर भी सदमे में आ गया 😅 मोदी जी ❤️ (अर्काइव ट्वीट)
हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।
इवेंट का पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विजेता टीम के कप्तान को ना सिर्फ ट्रॉफी देते समय बधाई दी थी बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया था।
वहीं, क्रिकेट वर्ल्ड कप सेरेमनी से जुड़े इस एडिटेड और आधे-अधूरे वीडियो और इससे जुड़े दावे को देख कई एक्स यूजर्स ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
पेशे से पत्रकार अभय प्रताप ने ट्वीट किया – ये वीडियो उनके लिए जो आधा वीडियो डालकर PM मोदी को टारगेट कर रहे हैं।