सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अब बाजार में क्रेडिट व डेबिट कार्ड का प्रचलन बढ़ गया है। ऐसे में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से बिजली बिल भुगतान की व्‍यवस्‍था की है ताकि उपभोक्‍ता आसानी से अपना बिजली बिल जमा कर सकें।
कार्ड भुगतान करने वाले उपभोक्‍ताओं के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी विद्युत वितरण/जोन कार्यालयों में पीओएस (POS) मशीनों के माध्यम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा शुरू की है। उपभोक्‍ता चाहें तो नकद, यूपीआई या कार्ड से भुगतान करना चुन सकते हैं। इससे बिजली बिल का भुगतान और अधिक सुविधाजनक हो गया है। भुगतान के बाद रसीद में दिए गए विवरण जैसे उपभोक्ता क्रमांक, भुगतान की राशि, तारीख और भुगतान मोड अवश्‍य देख लें और उसे संभाल कर रखें। इस तरह से उपभोक्‍ता अपना बिल नियत तिथि से पहले भुगतान कर विद्युत विच्‍छेदन की कार्यवाही से बच सकते हैं।
मुख्‍य बातें
बिजली उपभोक्‍ता अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने डीसी कार्यालयों में पीओएस (POS) मशीनों के माध्‍यम से यह सुविधा शुरू की है। उपभोक्‍ता चाहें तो नगद, यूपीआई या कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। बिजली उपभोक्‍ता को समस्‍त विवरण, भुगतान राशि, तारीख और भुगतान मोड के साथ रसीद भी दी जाती है। अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से बिजली बिल भुगतान करें।

#बिजलीबिल #क्रेडिटकार्ड #डेबिटकार्ड #डिजिटलपेमेंट #आसानभुगतान