भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए राज्य शासन एवं नगर निगम भोपाल द्वारा प्रत्येक नागरिक को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 25 अगस्त 2021 से कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत 25 अगस्त 2021 को निगम के सभी 85 वार्डों में तीन-तीन स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमें कोविड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज लगाई जाएगी। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक वार्ड के 03-03 स्थानों को चिन्हित कर व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं करने और शिविर स्थल की जानकारी से अधिक से अधिक नागरिकों को अवगत कराने और उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है।

निगम प्रशासन ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज जरूरी है। शहर के ऐसे नागरिकगण जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के है और उन्होंने पहला वैक्सीन डोज नहीं लगवाया है वह तुरंत नजदीकी शिविर में जाकर अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं। निगम ने पहला डोज लगवा चुके नागरिकों से अपील की है कि संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए दूसरा डोज अनिवार्य है और वह अपने घर के नजदीकी शिविर में जाकर दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाए और संक्रमण से स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखे।